जनजागरूकता से ही गंगा की सफाई संभव : रीता

गंगा की सफाई करते गायत्री परिवार के सदस्य. साहिबगंज : अखिल विश्व गायत्री परिवार के लोगों ने मंगलवार को शहर के विभिन्न घाटों की सफाई की. इस मौके पर बिजली घाट में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते गायत्री परिवार महिला मंडल की अध्यक्षता रीता गुप्ता ने गंगा महिमा की चर्चा की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2016 5:07 AM

गंगा की सफाई करते गायत्री परिवार के सदस्य.

साहिबगंज : अखिल विश्व गायत्री परिवार के लोगों ने मंगलवार को शहर के विभिन्न घाटों की सफाई की. इस मौके पर बिजली घाट में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते गायत्री परिवार महिला मंडल की अध्यक्षता रीता गुप्ता ने गंगा महिमा की चर्चा की. उन्होंने बताया कि गायत्री परिवार शांतिकुल हरिद्वार द्वारा गंगोत्री से गंगा सागर तक गंगा के दोनों छोरों की करीब 5050 किमी की सफाई एक साथ की जा रही है. गंगा हमारी मां है, जिसके आंचल में रहकर हजारों परिवारों का भरण-पोषण होता है. हमारी नासमझी के कारण गंगा का अस्तित्व खतरे में है. गंगा सिमटती जा रही है.
समय रहते यदि हम सजग नहीं हो पाये, तो गंगा हमसे दूर चली जायेगी. रीता गुप्ता ने तमाम लोगों से गंगा की सफाई में सहयोग करने की अपील की. गंगा सफाई अभियान में वीणा चौधरी, संगीता राय, सुस्मिता सिंह, सुजाता कुमारी, पूजा भरद्वाज, स्वाति कुमारी, मनोरमा देवी, संगीता देवी, विद्या झा, बीके चौधरी, हरिहर मंडल, सत्यदेव सिंह, ओंकार मिश्र, निरंजन मंडल, अभय कुमार, विश्वजीत केशरी, प्रेमजीत कुमार, शिवशंकर प्रसाद निराला का सहयोग सराहनीय रहा.

Next Article

Exit mobile version