66 रोजगार सेवकों का हुआ चयन
साहिबगंज : साहिबगंज जिला में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना मनरेगा को गति प्रदान करने के लिए रोजगार सेवकों के नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर मंगलवार को नियुक्ति कमेटी की बैठक उपायुक्त कार्यालय में डीसी उमेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. जिसमें रोजगार सेवकों की नियुक्ति स्थानीय के नीति के आधार पर किया गया है. […]
साहिबगंज : साहिबगंज जिला में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना मनरेगा को गति प्रदान करने के लिए रोजगार सेवकों के नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर मंगलवार को नियुक्ति कमेटी की बैठक उपायुक्त कार्यालय में डीसी उमेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. जिसमें रोजगार सेवकों की नियुक्ति स्थानीय के नीति के आधार पर किया गया है. रोजगार सेवकों के 66 पदों के लिए 2063 आवेदन प्रापत हुये थे. आवेदन प्राप्ति के बाद आपत्ति अथवा दावा प्रस्तुत करने के लिये आवेदकों को अवसर दिया गया था. जिस पर आवेदित पदों के लिये 62 प्रत्याशियों ने अपना दावा किया. जिस पर अंतिम निर्णय लिया गया.
स्थानीय नीति घोषित होने के बाद जिले में पहली नियुक्ति: डीसी : साहिबगंज के उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि जिले में बहुत लंबे अरसे से 66 रोजगार सेवक का पद खाली था. इससे विकास कार्य बाधित हो रहा था. रोजगार सेवकों की यह नियुक्ति स्थानीय आधार पर की गयी है. स्थानीय नीति के अनुसार रोजगार सेवक की नियुक्ति में केवल साहिबगंज जिले के निवासी का ही चयन किया गया है. झारखंड के अन्य जिले के आवेदकों को इसमें जगह नहीं दी गयी है. उपायुक्त ने बताया कि शीघ्र ही चयनित रोजगार सेवकों की सूची जारी कर दी जायेगी.
कौन कौन थे बैठक में : नियुक्ति कमेटी की बैठक में डीडीसी राजकुमार, आइटीडीए निदेशक बबलू मुर्मू, जिला पंचायत राज पदाधिकारी अजित कुमार सिंह एवं डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि उपस्थित थे.
नियुक्ति कमिटि की बैठक मंे उपस्थित सदस्यगण.