सिदो कान्हू की प्रतिमा को नहीं पहुंचा नुकसान

अफवाह से लोगों को बचने की अपील साहिबगंज : सिदो कान्हू की प्रतिमा तोड़‍ने की सूचना भ्रामक है. यह बातें डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकार वर्ता में कही. उन्होंने कहा कि हमने एसपी के साथ संयुक्त रूप से जांच की तो पाया गया कि प्रतिमा को कोई भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2016 5:11 AM

अफवाह से लोगों को बचने की अपील

साहिबगंज : सिदो कान्हू की प्रतिमा तोड़‍ने की सूचना भ्रामक है. यह बातें डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकार वर्ता में कही. उन्होंने कहा कि हमने एसपी के साथ संयुक्त रूप से जांच की तो पाया गया कि प्रतिमा को कोई भी क्षति नहीं हुई है. भोगनाडीह में पार्क में शहीद के आश्रित को गार्ड के रूप में रखा गया था. जिससे कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट की गयी थी. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है
और भी सूचना मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल भोगनाडीह में पूरी तरह से अमन व शांति है. सोमवार को जिला प्रशासन के शांति समिति की बैठक की है. जिसमें भोगनाडीह में पार्क की देखरेख की जिम्मेवारी स्थानीय कमेटी को देने का निर्णय लिया गया. इसके अलावे बहुत जल्द ही लाइट एंड साउंड सिस्टम को भी लगाया जायेगा. पार्क की सुंदरता को ध्यान में रखते हुये जिला प्रशासन निर्णय लेगा. वहीं आरक्षी अधीक्षक पी मुरूगन ने बताया कि फिलहाल सिदो कान्हू के परिवार को पूरी सुरक्षा दी गयी है. वहीं पार्क का भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. लोगों से अफवाहों से बचने की सलाह दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version