मानक पूरा नहीं करने वाले निजी विद्यालय करें बंद : डीएसइ

साहिबगंज : जिला शिक्षा अधीक्षक जयगोविंद सिंह ने बुधवार को कई निजी विद्यालयों और सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया. मंडरो प्रखंड के मदर टेरेसा मेमोरियल स्कूल कोठी सतौना मिशन साहिबगंज शहर के दी इंगलिश ग्रामर स्कूल सकरोगढ़, एनआरपी सेंटर चैती दुर्गा सहित सरकारी विद्यालयों मध्य विद्यालय पुरानी साहिबगंज के स्कूल का हाल जाना. जिसमें कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2016 5:04 AM

साहिबगंज : जिला शिक्षा अधीक्षक जयगोविंद सिंह ने बुधवार को कई निजी विद्यालयों और सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया. मंडरो प्रखंड के मदर टेरेसा मेमोरियल स्कूल कोठी सतौना मिशन साहिबगंज शहर के दी इंगलिश ग्रामर स्कूल सकरोगढ़, एनआरपी सेंटर चैती दुर्गा सहित सरकारी विद्यालयों मध्य विद्यालय पुरानी साहिबगंज के स्कूल का हाल जाना.

जिसमें कई स्कूलों में अनियमितता पायी. उन्होंने कहा वहीं लाटरी मिशन व बेगना मिशन स्कूल को छोड़कर शेष सभी विद्यालय बंद कर दें और बच्चों को समीप के सरकारी स्कूल में नामांकन करा दें. अन्यथा इन स्कूलों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होगी. निरीक्षण में डीएसइ के प्रधान लिपिक राजकिशोर राय, लिपिक सागर कुमार भी शामिल थे.

शिक्षक पर होगी कार्रवाई : उधवा प्रखंड के शिक्षक खगेन साह द्वारा स्कूल के दौरान शराब पीकर अभद्र व्यवहार करने के मामले में निलंबन की कार्रवाई होगी. इसके लिये उनसे स्पष्टीकरण किया गया है. यह जानकारी डीएसइ ने दी.

Next Article

Exit mobile version