सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल केंदुआ के समीप ट्रैक्टर व बाइक की हुई टक्कर
पतना : रांगा थाना के पतना-हिरणपुर मुख्य पथ पर केंदुआ के समीप एक ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर हो गयी. इससे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. मिली जानकारी के अनुसार उधवा के सुलतान सेख व अजहर सेख बरहरवा की ओर से केंदुआ की ओर जा रहे थे. इसी दौरान केंदुआ […]
पतना : रांगा थाना के पतना-हिरणपुर मुख्य पथ पर केंदुआ के समीप एक ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर हो गयी. इससे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. मिली जानकारी के अनुसार उधवा के सुलतान सेख व अजहर सेख बरहरवा की ओर से केंदुआ की ओर जा रहे थे. इसी दौरान केंदुआ की ओर से आ रहा ट्रैक्टर (जेएच 16 ए- 4762) की टक्कर हो गयी. इसमें बाइक सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गये. घायलों को इलाज हेतु शीतल अस्पताल केंदुआ में भरती करवाय गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया.