देवन हत्याकांड में तीन के खिलाफ मामला दर्ज

मिर्जाचौकी : मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के नया टोला निवासी 50 वर्षीय देवन मंडल की हत्या मामले में मंगलवार को मिर्जाचौकी थाना में पत्नी निर्मला देवी के बयान पर तीन लोगों के विरुद्ध नामजद हत्या का मामला दर्ज किया गया. निर्मला ने कहा कि वह ठाढ़ी व्रत में भाग लेने मनिहारी अपने संबंधी के घर गई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2014 5:05 AM

मिर्जाचौकी : मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के नया टोला निवासी 50 वर्षीय देवन मंडल की हत्या मामले में मंगलवार को मिर्जाचौकी थाना में पत्नी निर्मला देवी के बयान पर तीन लोगों के विरुद्ध नामजद हत्या का मामला दर्ज किया गया.

निर्मला ने कहा कि वह ठाढ़ी व्रत में भाग लेने मनिहारी अपने संबंधी के घर गई थी. घर में पति के अलावे दो पुत्र थे. सोमवार को गांव के ही भोला यादव, गोरखा यादव, पवन राय तीनों करीब पांच बजे सुबह घर पर आये. पुत्र दीपक कुमार के अनुसार चोरी का आरोप लगाकर पति को घर से ले जाकर बुरी तरह पिटाई कर जख्मी कर दिया. मिर्जाचौकी तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर उनकी मौत हो गई.

इधर थाना प्रभारी राजेंद्र राम ने बताया कि पत्नी निर्मला देवी के बयान पर धारा 302/34 भादवि के तहत भोला यादव, गोरखा यादव, पवन राम पर हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तारी हेतु छानबीन की जा रही है. शीघ्र ही आरोपी कानून के शिकंजे में होंगे. वही दूसरी ओर साहिबगंज सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया. परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल है.

Next Article

Exit mobile version