दिल्ली में डीसी देंगे एसबीएम योजना का प्रजेंटेशन
साहिबगंज : 29 सितंबर को दिल्ली के विज्ञान भवन में स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में हिस्सा लेने डीसी उमेश प्रसाद सिंह नयी दिल्ली जायेंगे. जहां प्रथम फेज के सात जिलों के डीसी के बुलाया गया है. बैठक में डीसी उमेश प्रसाद सिंह साहिबगंज में चल रहे एसबीएम […]
साहिबगंज : 29 सितंबर को दिल्ली के विज्ञान भवन में स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में हिस्सा लेने डीसी उमेश प्रसाद सिंह नयी दिल्ली जायेंगे. जहां प्रथम फेज के सात जिलों के डीसी के बुलाया गया है. बैठक में डीसी उमेश प्रसाद सिंह साहिबगंज में चल रहे एसबीएम योजना का प्रजेन्टेशन देंगे.
यह जानकारी डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने दी. 30 सितंबर को विज्ञान भवन नयी दिल्ली में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इस सम्मेलन में साहिबगंज के उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह भी भाग लेंगे. सम्मेलन में साहिबगंज सहित झारखंड के 12 जिला कोडरमा, हजारीबाग, रामगढ़, लोहरदगा, खूंटी, जामताड़ा, रांची, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, चतरा, गढ़वा के उपायुक्त जिला परिषद सदस्य सहित मुखिया भाग लेंगे. सम्मेलन का मुख्य विषय अब तक स्वच्छ भारत मिशन के तहत उपरोक्त जिलों को मिली सफलता, चलाया गया जागरूकता अभियान एवं इसमें पदाधिकारी,
जनप्रतिनिधि के द्वारा किया गया योगदान प्रदर्शित किया जायेगा. सोमवार को विभागीय सचिव ने स्वच्छ भारत मिशन के प्रगति की समीक्षा की.