बाकुड़ी रेलवे स्टेशन पर झाविमो ने दिया धरना

स्टेशन परिसर में धरना पर बैठे झाविमो कार्यकर्ता .... तालझारी : विभिन्न ट्रेनों के टहराव और अन्य मांगों को लेकर सोमवार को झारखंड विकास मोरचा के कार्यकर्ताओं ने बाकुड़ी रेलवे स्टेशन परिसर में उक दिवसीय धरना दिया. इसक नेतृत्व जिलाध्यक्ष राजकुमार यादव ने किया. उन्होंने कहा कि पिछले छह वर्षों से बाकुड़ी रेलवे स्टेशन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2016 3:29 AM

स्टेशन परिसर में धरना पर बैठे झाविमो कार्यकर्ता .

तालझारी : विभिन्न ट्रेनों के टहराव और अन्य मांगों को लेकर सोमवार को झारखंड विकास मोरचा के कार्यकर्ताओं ने बाकुड़ी रेलवे स्टेशन परिसर में उक दिवसीय धरना दिया. इसक नेतृत्व जिलाध्यक्ष राजकुमार यादव ने किया. उन्होंने कहा कि पिछले छह वर्षों से बाकुड़ी रेलवे स्टेशन में एक्सप्रेस ट्रेनों की ठहराव की मांग को लेकर झाविमो की आेर से आंदोलन किया जा रहा है,
लेकिन अब तक इसका निराकरण नहीं किया गया. विभाग द्वारा केवल आश्वासन ही दिया जा रहा है. अब आरपास की लड़ाई लड़ी जायेगाी. इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अमित चौधरी, लक्ष्मण रविदास, मो तसलीम अंसारी, वीरेंद्र गांगुली, निखिल यादव, शशिभूषण, अशोक गुप्ता, जगदीश प्रसाद, सुनील पोद्दार, रामा पहाड़िया, जुलकर अंसारी आदि थे.
क्या है मांग
अप व डाउन वाराणसी-सियालदाह एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव हो
अप व डाउन जमालपुर इंटरसीटी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव बाकुड़ी व तीनपहाड़ स्टेशन में किया जाये
अप व डाउन हावड़ा-राजगीर फस्ट पैसेंजर ट्रेन का ठहराव बाकुड़ी, धमधमियां व करणपुरातो स्टेशन में किया जाये
बाकुड़ी में रेल लोडिंग के बीच सेंटिंग गेप अविलंब किया जाये
डाउन साहिबगंज वर्द्धमान पैंसेजर ट्रेन में शौचालय की व्यावस्था की जाये
तीनपहाड़- राजमहल पैंसजर ट्रेन का ठहराव मुरली हॉल्ट में पुन: प्रारंभ किया जाये