कल से तीन दिन की हड़ताल पर चिकित्सक

राज्य सरकार द्वारा मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं करने के विरोध में करेंगे हड़ताल साहिबगंज : झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विस एसोसिएशन रांची के आह्वान पर साहिबगंज जिले के चिकित्सक अगामी 28 सितंबर से 30 सितंबर तक हड़ताल पर रहेंगे. अगर राज्य में सरकार द्वारा मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं किया जाता है तो सभी चिकित्सक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2016 3:30 AM

राज्य सरकार द्वारा मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं करने के विरोध में करेंगे हड़ताल

साहिबगंज : झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विस एसोसिएशन रांची के आह्वान पर साहिबगंज जिले के चिकित्सक अगामी 28 सितंबर से 30 सितंबर तक हड़ताल पर रहेंगे. अगर राज्य में सरकार द्वारा मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं किया जाता है तो सभी चिकित्सक 15 अक्तूबर 2016 को अपना त्याग पत्र संघ के माध्यम से सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास को देंगे. इस संबंध में झालसा के संथाल परगना जोन के उपाध्यक्ष डॉ मोहन पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के चिकित्सकों की ओर से लंबे समय से राज्य में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की जा रही है.

परंतु सरकार द्वारा टाल मटोल के अलावा कुछ भी नहीं किया जा रहा है. यह एक्ट 16 राज्यों बिहार, बंगाल, उडीसा और छत्तीसगढ़ भी शामिल है एवं अन्य राज्यों में भी प्रक्रिया चालू है. सरकार न सिर्फ चिकित्सकों की मांग पर ध्यान नहीं दे रही है बल्कि चिकित्सकों के प्रति दमनात्मक कार्रवाई भी कर रही है. एक ओर राज्य में सरकारी चिकित्सकों की भारी कमी है जिस पर ध्यान देने के बजाय सरकारी काम करने वाले चिकित्सकों से ज्यादा काम ले रही है.

साथ ही साथ उन्हें दंडित भी कर रही है. हम राज्य के सभी सरकारी चिकित्सक सरकार का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट करने के लिये 28 से 30 सितंबर 2016 तक सामूहिक रूप से कार्य बहिष्कार करेंगे, दिनांक 30 सितंबर को सभी गैर सरकारी चिकित्सक कार्य का बहिष्कार करेंगे. इस अवधि में कार्य बहिष्कार के दिनों में आकस्मिकी सेवा एवं मेडिको लीगल कार्य/ पोस्टामर्टम को बाधा मुक्त रखा गया है. साथ ही दो अक्तूबर को राज्य के सभी चिकित्सक अपना त्याग पत्र अपने संघ के माध्यम से जमा करेंगे जिसे 15 अक्तूबर को झारखंड मुख्यमंत्री को सौंपा जायेगा.

मंगलवार को झालसा के सदस्यों ने उपाध्यक्ष डॉ मोहन पासवान के नेतृत्व में सोमवार को डीसी उमेश प्रसाद सिंह व सिविल सर्जन डॉ एपी मंडल को ज्ञापन सौंपा. मौके पर झालसा के संथाल परगना जोन के उपाध्यक्ष डॉ मोहन पासवान, डॉ एके सिंह, डॉ महमूद आलम, डॉ रंजन कुमार, डॉ रणविजय कुमार, डॉ किरण माला, डॉ भारती कुमारी, डॉ भारती पुष्पम, डॉ सुमित कुमार, डॉ पुनम कुमारी, डॉ अजय कुमार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version