लापता शंभु के परिजनों ने एसपी से लगायी गुहार
साहिबगंज : बीआइटी रांची हॉस्टल से लापता छात्र शंभु चौधरी एक बार फिर वनांचल ट्रेन से लापता हो गया है. मामले को लेकर मंगलवार को शंभु के परिजनों ने एसपी पी मुरूगन से मुलाकात कर बेटे की रिहाई की मांग की है. संबंध में शंभु के पिता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि पिछले बार 19 […]
साहिबगंज : बीआइटी रांची हॉस्टल से लापता छात्र शंभु चौधरी एक बार फिर वनांचल ट्रेन से लापता हो गया है. मामले को लेकर मंगलवार को शंभु के परिजनों ने एसपी पी मुरूगन से मुलाकात कर बेटे की रिहाई की मांग की है. संबंध में शंभु के पिता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि पिछले बार 19 सितंबर को हॉस्टल से मेरे पुत्र को किसी अज्ञात लोगों ने अपहृत कर लिया था
परंतु शंभु टाटानगर की भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकला था. बताया कि रांची जाने के क्रम में धनबाद स्टेशन के निकट पुत्र को किसी ने उठा लिया है. परिजनों ने बताया कि रांची जाने से पहले एसपी से सुरक्षा गार्ड की गुहार लगायी गयी थी परंतु सुरक्षा नहीं दिया गया. इधर एसपी पी मुरूगन ने बताया कि हर स्तर से जांच चल रही है. बहुत जल्द छात्र को बरामद कर लिया जायेगा.