नप कर्मी की हड़ताल से शहर नरक में तब्दील
पूजा मंे वैकल्पिक व्यवस्था करेगी नगरपालिका साहिबगंज : नगर पालिका कर्मी के हड़ताल से पूरा शहर नरक में तब्दील हो गया है. सड़कों में कूड़ा बिखरा पड़ा है. नालियां कचरा से भर गयी हैं. सड़क पर गंदा पानी बह रहा है. जिससे लोगों को राह में चलने में परेशानी हो रही है. कृष्णनगर बड़ी दुर्गा […]
पूजा मंे वैकल्पिक व्यवस्था करेगी नगरपालिका
साहिबगंज : नगर पालिका कर्मी के हड़ताल से पूरा शहर नरक में तब्दील हो गया है. सड़कों में कूड़ा बिखरा पड़ा है. नालियां कचरा से भर गयी हैं. सड़क पर गंदा पानी बह रहा है. जिससे लोगों को राह में चलने में परेशानी हो रही है. कृष्णनगर बड़ी दुर्गा मंदिर के समीप रेलवे नाला और सड़क पर कचरा फैला है. मंदिर के पूजा समिति के लोगाें ने बताया कि एक अक्तूबर से दुर्गा पूजा शुरू होने वाली है. चैती दुर्गा मंदिर रोड में भी कूड़ा कचरा फैला है. जिससे लोग काफी परेशान है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यदि नपकर्मी पूजा से पहले हड़ताल समाप्त नहीं करते हैं, तो पूजा को देखते हुये वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी.
सड़क पर गंदा पानी बह रहा
लोगों को हो रही भारी परेशानी