नव निर्वाचित छात्र नेताओं ने ली शपथ
मुख्य संरक्षक सह प्रचार्य ने दिलायी शपथ छात्र हित में काम करने की अपील राजमहल : बीएलएनएल बोहरा महाविद्यालय में गुरुवार को छात्र संघ चुनाव में निर्वाचित अभ्यर्थियों को शपथ दिलाया गया. मुख्य संरक्षक सह प्राचार्य प्रो हरिशंकर सिंह द्वारा अध्यक्ष पद के मिथुन कुमार, उपाध्यक्ष पद के विवेक मालो, सचिव पद के निर्भय मंडल, […]
मुख्य संरक्षक सह प्रचार्य ने दिलायी शपथ
छात्र हित में काम करने की अपील
राजमहल : बीएलएनएल बोहरा महाविद्यालय में गुरुवार को छात्र संघ चुनाव में निर्वाचित अभ्यर्थियों को शपथ दिलाया गया. मुख्य संरक्षक सह प्राचार्य प्रो हरिशंकर सिंह द्वारा अध्यक्ष पद के मिथुन कुमार, उपाध्यक्ष पद के विवेक मालो, सचिव पद के निर्भय मंडल, उपसचिव पद के दुलालचंद्र साहा, संयुक्त सचिव पद के मो रिजवान व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद की निर्वाचित अभियार्थी को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलायी गयी. अभ्यर्थियों ने राष्ट्रीय हित में सत्य एवं निष्ठा का पालन करने का शपथ लिया है. मौके पर प्रो कालाचांद साहा, प्रो प्रदीप चिरानिया, प्रो सितांशु शेखर पाठक, विभास साहा, मोहन राय, ओमप्रकाश साहा, गगन बापू, गौरव भारती, सूरज राय, सन्नी सदाब, संदीप कुमार, संतोष प्रमाणिक, कुमार गौरव सहित अन्य उपस्थित थे.