बैठक को संबोधित करते आलमगीर आलम . निबंधन कार्यालय में 200 दस्तावेज लंबित

राजमहल : निबंधन कार्यालय में सरकार की मार्गदर्शिका पंजी में निर्धारित शुल्क में 28 सितंबर तक क्रय-बिक्रय दस्तावेजों का निबंधन होना था. लेकिन लगातार लिंक फेल होने के कारण लगभग 200 दस्तावेजों का निबंधन नहीं हो सका है. वैसे दस्तावेज कार्यालय में लंबित है. सरकार के द्वारा एक अक्तूबर से होने वाले निबंधन में दस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2016 4:14 AM

राजमहल : निबंधन कार्यालय में सरकार की मार्गदर्शिका पंजी में निर्धारित शुल्क में 28 सितंबर तक क्रय-बिक्रय दस्तावेजों का निबंधन होना था. लेकिन लगातार लिंक फेल होने के कारण लगभग 200 दस्तावेजों का निबंधन नहीं हो सका है. वैसे दस्तावेज कार्यालय में लंबित है. सरकार के द्वारा एक अक्तूबर से होने वाले निबंधन में दस प्रतिशत शुल्क बढ़ोतरी होना तय है. जिसमें 200 लंबित दस्तावेजों के क्रेता-बिक्रेताओं को लाखों रुपये के अतिरिक्त बोझ का भार उठाना पड़ेगा.

कहते हैं नवीस संघ के अध्यक्ष :दस्तावेज नवीस संघ के अध्यक्ष प्रभात घोष ने कहा कि कार्यालय की व्यावस्था में त्रुटि का दंश क्रेता-बिक्रेता व दस्तावेज नवीसो को झेलना पड़ेगा. लाखों रुपये का नुकसान होगा. कहा कि निबंधन पदाधिकारी को पुराने दर पर ही निबंधन करने को लेकर आवेदन दिया गया है.
कहते हैं निबंधन पदाधिकारी
निबंधन पदाधिकारी अमित कुमार मिश्रा ने कहा कि लिंक फेल रहने के कारण दस्तावेज लंबित रह गया है. नये आदेश में दस प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ निबंधन किया जायेगा. दस्तावेज नवीसो के आवेदन को रांची भेज दिया गया है. स्वीकृति मिलती है तो पुराने ही दर पर निबंधन हो सकती है. अन्यथा नये दर पर ही होगा.

Next Article

Exit mobile version