भाजपा सरकार में कुछ भी सही नहीं

आश्वासन समिति की बैठक में पदाधिकारियों से विधायक ने कहा... साहिबगंज : विधानसभा के आश्वासन समिति के अध्यक्ष सह पाकुड़ विधानसभा के विधायक आलमगीर आलम ने गुरूवार को स्थानीय परिसदन में पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद कहा कि इस सरकार में कुछ भी सही नहीं है. आश्वासन समिति के रूप में आलमगीर आलम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2016 4:15 AM

आश्वासन समिति की बैठक में पदाधिकारियों से विधायक ने कहा

साहिबगंज : विधानसभा के आश्वासन समिति के अध्यक्ष सह पाकुड़ विधानसभा के विधायक आलमगीर आलम ने गुरूवार को स्थानीय परिसदन में पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद कहा कि इस सरकार में कुछ भी सही नहीं है. आश्वासन समिति के रूप में आलमगीर आलम अपने एक सदस्य चक्रधरपुर विधायक शशी भूषण सझर के साथ नये परिसदन में पेयजल एवं स्वच्छता, मानव संसाधन, स्कूली शिक्षा साक्षरता, उर्जा, स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्ष एवं परिवार कल्याण,
ग्रामीण विकास, महिला बाल विकास एवं समाजिक सुरक्षा, कल्याण गृह, जलसंसाधन, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के प्रगति की समीक्षा किया. समीक्षा के बाद आलमगर आलम ने खेलकूद विभाग से पूछा कि कोटालपोखर में स्टेडियम अब तक क्यों नहीं बन पाया. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से पूछा कि बरहडवा और कोटालपोखर क्षेत्र में कब सभी जले ट्रांसफर्मर बदले जायेंगे,
बिजली आपूर्ति की निर्बाध व्यवस्था होगी. वहीं पेयजल स्वच्छता विभाग से पानी की पाईप लाईन व्यवस्था कब तक दुरूस्त होने की बात पूछी. इसी प्रकार सभी विभागों केपुराने कई मामलों कीसमीक्षा की. इस बैठक में डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि, एसी अनमोल कुमार सिंह, बिजली कार्यपालक अभियंता शैलेंद्र बेसरा, डीएसडबलू विनोद जयसवाल, डीआइसी विंदेश्वरी महतो, डीएलओ विनय मिश्र, डीएसइ जयगोविंद सिंह, डीइओ सतीशचंद्र सिंकु, सीएस डॉ अंबिका प्रसाद मंडल, खेलकूद प्रभारी योगेश प्रसाद यादव थे.