बरहरवा : इस्ट इंडिया ट्रक ऑनर एसोसिएशन मुनिया होटल से अलग होकर रविवार को बरहरवा ट्रक ऑनर एसोसिएशन का गठन किया गया. जिसकी अध्यक्षता राजकुमार भगत ने की. गठन के पूर्व भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पांचु सिंह ने महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. इसमें बरहरवा, पतना, रामनगर, गुमानी, सिरासिन, मुगलपाड़ा, बेवा, रानीग्राम, दिग्घी, केलाबाड़ी, शर्मापुर से आये ट्रक मालिक शामिल हुए. पांचु सिंह ने कहा कि राज्य सरकार के हित व अपने मान-सम्मान को ध्यान में रखते हुए ट्रक मालिकों ने ट्रकों का ओवरलोड परिचालन नहीं करने का निर्णय था,
जो एक अक्तूबर से शुरू हो गया है. ट्रक मालिक अपने ट्रकों में माइनिंग चलान लेकर बरहरवा व पतना के पत्थर खदानों से पश्चिम बंगाल, बिहार व बांगलादेश के विभिन्न स्थानों पर ले जाना प्रारंभ कर दिया है. यह बहुत ही सराहनीय कदम है. कहा कि जिसके पास कागजात दुरुस्त नहीं है, एसोसिएशन उनकी जिम्मेवारी नहीं लेगी. इस अवसर पर अनीरूल इस्लाम, असराफुल हक, जामीर अख्तर, मोसादेक शेख, कालु शेख, यकीबुल रहमान, सोनू सिंह, पप्पू यादव, एस झा आदि थे.