19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरहरवा ट्रक ऑनर एसोसिएशन का हुआ गठन

बरहरवा : इस्ट इंडिया ट्रक ऑनर एसोसिएशन मुनिया होटल से अलग होकर रविवार को बरहरवा ट्रक ऑनर एसोसिएशन का गठन किया गया. जिसकी अध्यक्षता राजकुमार भगत ने की. गठन के पूर्व भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पांचु सिंह ने महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. इसमें बरहरवा, पतना, रामनगर, गुमानी, सिरासिन, मुगलपाड़ा, बेवा, रानीग्राम, दिग्घी, […]

बरहरवा : इस्ट इंडिया ट्रक ऑनर एसोसिएशन मुनिया होटल से अलग होकर रविवार को बरहरवा ट्रक ऑनर एसोसिएशन का गठन किया गया. जिसकी अध्यक्षता राजकुमार भगत ने की. गठन के पूर्व भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पांचु सिंह ने महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. इसमें बरहरवा, पतना, रामनगर, गुमानी, सिरासिन, मुगलपाड़ा, बेवा, रानीग्राम, दिग्घी, केलाबाड़ी, शर्मापुर से आये ट्रक मालिक शामिल हुए. पांचु सिंह ने कहा कि राज्य सरकार के हित व अपने मान-सम्मान को ध्यान में रखते हुए ट्रक मालिकों ने ट्रकों का ओवरलोड परिचालन नहीं करने का निर्णय था,

जो एक अक्तूबर से शुरू हो गया है. ट्रक मालिक अपने ट्रकों में माइनिंग चलान लेकर बरहरवा व पतना के पत्थर खदानों से पश्चिम बंगाल, बिहार व बांगलादेश के विभिन्न स्थानों पर ले जाना प्रारंभ कर दिया है. यह बहुत ही सराहनीय कदम है. कहा कि जिसके पास कागजात दुरुस्त नहीं है, एसोसिएशन उनकी जिम्मेवारी नहीं लेगी. इस अवसर पर अनीरूल इस्लाम, असराफुल हक, जामीर अख्तर, मोसादेक शेख, कालु शेख, यकीबुल रहमान, सोनू सिंह, पप्पू यादव, एस झा आदि थे.

राजकुमार अध्यक्ष व पांचु बने संरक्षक
ट्रक मालिकों की बैठक में सर्वसम्मति से इस्ट इंडिया ट्रक एसोसिएशन मुनिया होटल से अलग होकर रविवार को एक नयी कमेटी का गठन किया गया. जिसमें संरक्षक पांचु सिंह को बनाया गया. वहीं अध्यक्ष राजकुमार भगत, उपाध्यक्ष तबारक हुसैन (हारू मास्टर), प्रदीप भगत, सचिव समीम शेख, उपाध्यक्ष कमरूल शेख, अब्दुल मनीष, कोषाध्यक्ष जलील विश्वास व कार्यसमिति में नुर आलम, सपन यादव, लालू शेख, अकलु शेख, सत्य सुंदर कर्मकार, सपन यादव को बनाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें