आपसी भाइचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील

कल्याण पंचायत में हुई शांति समिति की बैठक पूजा पंडाल व जुलूस के दौरान बढ़ेगी सुरक्षा तालझारी : दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक तालझारी प्रखंड के कल्याणी पंचायत भवन में रविवार को एसडीओ चिंटु दोराईबुरू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कमेटी के दर्जनों लोग उपस्थित थे. इसमें सर्वसम्मति से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2016 3:11 AM

कल्याण पंचायत में हुई शांति समिति की बैठक

पूजा पंडाल व जुलूस के दौरान बढ़ेगी सुरक्षा
तालझारी : दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक तालझारी प्रखंड के कल्याणी पंचायत भवन में रविवार को एसडीओ चिंटु दोराईबुरू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कमेटी के दर्जनों लोग उपस्थित थे. इसमें सर्वसम्मति से त्योहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाने का निर्णय लिया. दुर्गा प्रतिमा का विर्सजन 12 व मुहर्रम जुलुस 13 अक्तूबर को निकाला जायेगा. एसडीओ श्री बुरू ने कहा कि पूजा पंडालों व मुहर्रम जुलूस के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेगा.
किसी प्रकार की अफवाह फैलानेवालों लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने लोगों से त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस बल को मदद करने की अपील की. मौके पर बीडीओ धीरज प्रकाश, इंस्पेक्टर सूरज उरांव, उपप्रमुख प्रदीप सिंह, थाना प्रभारी पवन सिंह, लखन पंडित, अशोक गुप्ता, मुखिया सुनिल मरांडी, संजय साहा, प्रतीमा देवी, मो हनीप, मो खलील, मोतीझरना मुख्यिा मेरी टुडू सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version