षष्ठी पूजा से नये वेश में दिखेगे स्वयंसेवक
साहिबगंज : विजयादशमी पर छह अक्तूबर षष्ठी पूजा में पथ संचालन का कार्यक्रम किया जायेगा. इसमें रेलवे जनरल इंस्टीच्यूट में शस्त्र पूजन किया जायेगा. इसी दिन से साहिबगंज में आरएसएस के नये गणवेश जिसमें खाखी फूल पैंट, खाखी बेल्ट, खाखी मौजा, सफेद कमीज, काली टोपी व काला जूता फीतादार नया पहचान बन जायेगा. आरएसएस का […]
साहिबगंज : विजयादशमी पर छह अक्तूबर षष्ठी पूजा में पथ संचालन का कार्यक्रम किया जायेगा. इसमें रेलवे जनरल इंस्टीच्यूट में शस्त्र पूजन किया जायेगा. इसी दिन से साहिबगंज में आरएसएस के नये गणवेश जिसमें खाखी फूल पैंट, खाखी बेल्ट, खाखी मौजा, सफेद कमीज, काली टोपी व काला जूता फीतादार नया पहचान बन जायेगा.
आरएसएस का हाफ पैंट की पहचान बदल जायेगी. नगर प्रचार प्रमुख अंकित शर्राफ ने बताया कि फूल पेंट संघ के साथ काम करने में समाज के लोगों को अधिक सहायता मिलेगी. विजय दशमी का यह कार्यक्रम संघ की स्थापना दिवस के रूप में एक पूजा से दशमी पूजा तक मनाया जाता है. रविवार को पूजा अर्चना भी की गयी.