दूसरे दिन हुई मां ब्रह्मचारिणी की पूजा

आस्था. जिलेभर के मंिदरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, लोगों में िदखा उत्साह साहिबगंज : शहर के पुरानी साहिबगंज, काटरगंज, जिरवाबाड़ी, सुभाष कॉलोनी, झारना कॉलोनी, गोडाबाड़ी हटिया, दहला दुर्गा स्थान, बंगाली टोला, तालबन्ना, चौक बाजार, नॉर्थ कॉलोनी, कुलीपाड़ा दुर्गा स्थान में नवरात्र के दूसरे दिन रविवार को मां ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना की गयी. पंडित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2016 3:15 AM

आस्था. जिलेभर के मंिदरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, लोगों में िदखा उत्साह

साहिबगंज : शहर के पुरानी साहिबगंज, काटरगंज, जिरवाबाड़ी, सुभाष कॉलोनी, झारना कॉलोनी, गोडाबाड़ी हटिया, दहला दुर्गा स्थान, बंगाली टोला, तालबन्ना, चौक बाजार, नॉर्थ कॉलोनी, कुलीपाड़ा दुर्गा स्थान में नवरात्र के दूसरे दिन रविवार को मां ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना की गयी. पंडित जगदीश शर्मा ने बताया कि ब्रह्मा में लीन होकर तप करने के कारण इस महाशक्ति को ब्रहाचारिणी की संज्ञा दी गयी है. यह देवी ज्योतिर्मयी एवं अत्यंत भव्य है. इनके दाहिने हाथ में जप की माला तथा बाएं हाथ में कमंडल रहता है. माता सदेव आनंदमय रहती है.

Next Article

Exit mobile version