अहिंसा के मार्ग पर चलने का संकल्प
कार्यक्रम . गांधी जयंती पर मंडल कारा में जेल अदालत का आयोजन नहीं हुआ एक भी मामला का निष्पादन कैदियों को दी गयी कई अहम जानकारी समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का आह्वान साहिबगंज : आप सत्य व अहिंसा को मार्ग अपनायें. उक्त बातें गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर रविवार को मंडल […]
कार्यक्रम . गांधी जयंती पर मंडल कारा में जेल अदालत का आयोजन
नहीं हुआ एक भी मामला का निष्पादन
कैदियों को दी गयी कई अहम जानकारी
समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का आह्वान
साहिबगंज : आप सत्य व अहिंसा को मार्ग अपनायें. उक्त बातें गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर रविवार को मंडल कारा में आयोजित जेल अदालत में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव एसएन सिकंदर ने विचाराधीन बंदियों को संबोधित करते हुए कही. कहा कि आप चिंतन करें क्यों जेल पहुंचे.
शपथ लें कि आप बाहर निकलने के बाद ऐसा कोई काम न करेंगे, जिससे आपको पुन: जेल जाना पड़े. कहा आप अपने विचार बदलें. अवसर पर रेलवे जेएमएएम त्रिपाठी ने कहा कि बापू सत्य व अहिंसा के पुजारी थे. उनके बताये मार्ग पर चलें. मौके पर न्यायाधीश एसएन सिकंदर, एएम त्रिपाठी, दिग्विजय नाथ शुक्ला, जेलर मानिक चंद्र राम, डीके सिंह, गौतम सिंह, संजय कुमार देव, कुलेंदु प्रसाद, पीएलवी लड्डू भगत के अलावे जेल आरक्षी मौजूद थे.