अनाज उठाव की कार्रवाई शुरू करें : डीएसओ
साहिबगंजः बरहेट के सेल सेंटर में अनाज उठाव की कार्रवाई शुरू करें. यह बातें डीएसओ मनोव्वर आलम ने गुरुवार को कही. उन्होंने कहा कि अनाज का उठाव सेल सेंटर बंद रहने के कारण नहीं हो सका था. लेकिन, अब सेंटर खुल गया है. जीएम को एजीएम नियुक्त करने के लिए कहा गया है. जैसे ही […]
साहिबगंजः बरहेट के सेल सेंटर में अनाज उठाव की कार्रवाई शुरू करें. यह बातें डीएसओ मनोव्वर आलम ने गुरुवार को कही. उन्होंने कहा कि अनाज का उठाव सेल सेंटर बंद रहने के कारण नहीं हो सका था. लेकिन, अब सेंटर खुल गया है.
जीएम को एजीएम नियुक्त करने के लिए कहा गया है. जैसे ही नियुक्ति हो जायेगी नियमित रूप से एपीएल व बीपीएल परिवारों को अनाज शत प्रतिशत मिलेगा. हड़ताल रहने के कारण इसका असर हुआ है. 9 प्रखंडों में तीन-तीन एमओ को प्रभार दिया गया है. जिससे वितरण में दिक्कत हो रही है. वहीं सभी एमओ को जांच कर उठाव सुनिश्चत करने को कहा गया है. इस अवसर पर जीएम भूदेव मंडल सहित कई एजीएम व एमओ उपस्थित थे.