गंदगी व ट्रैफिक समस्या से मिले निजात

प्रभात परिचर्चा . ‘कैसी हो पूजा पंडालों में व्यवस्था और प्रशासन से अपेक्षा’ पर पूजा कमेटी सदस्यों ने दी राय लोगों ने शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने व पूजा पंडालों की पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग जिला प्रशासन से की है. पंडालों में भक्ति गीत ही बजनी चाहिए. स्वच्छता पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2016 4:30 AM

प्रभात परिचर्चा . ‘कैसी हो पूजा पंडालों में व्यवस्था और प्रशासन से अपेक्षा’ पर पूजा कमेटी सदस्यों ने दी राय

लोगों ने शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने व पूजा पंडालों की पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग जिला प्रशासन से की है. पंडालों में भक्ति गीत ही बजनी चाहिए. स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए. तेज आवाज में डीजे नहीं बजना चाहिए. सांस्कृतिक कार्यक्रम भी भक्ति आधारित होना चाहिए.
साहिबगंज : दुर्गा पूजा पर शहर में सफाई व्यवस्था पूजा पंडालों में सुरक्षा, तेज लाउड स्पीकर व सड़क जाम जैसी समस्या अक्सर बनी रहती है. पूजा पंडालों में भीड़ के दौरान पुख्ता सुरक्षा के इंतजाम होना चाहिए. तेज आवाज में डीजे नहीं बजने चाहिए. शहर की ट्रैफिक की समस्या से निजात मिलनी चाहिए. पूजा पंडालों में केवल भक्ति गीत ही बजनी चाहिए. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी भक्ति संगीतों पर आधारित होनी चाहिए. ये बातें ‘कैसी हो पूजा पंडालों में व्यवस्था और प्रशासन से अपेक्षा’ पर आयोजित परिचर्चा में पूजा कमेटी के सदस्यों ने कहा. परिचर्चा में कहा गया कि साहिबगंज जिला गंगा के तट पर स्थित है.
यहां पर पूजा करने में खास महत्व है. यहां हर वर्ष परंपरागत तरीके से दुर्गा पूजा होती है. पूजा के दौरान सफाई, ट्रैफिक व कानून व्यवस्था को बनाये रखना सबसे अहम है. मां दुर्गा के दर्शन के लिए पंडालों में लोगों की भीड़ लगती है. इस क्रम में वाहनों का आवागमन सही ढंग से नहीं होने पर जाम की स्थिति बन जाती है. ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ जाती है. नतीजा लोगों को जाम से जूझना पड़ता है. इस दौरान दुर्गा पूजा में नारी महत्ता व सम्मान के लिए कई पूजा समितियों ने स्लोगन लगाने की बात कही. प्रभात खबर की ओर से प्रसाद के वितरण में प्लास्टिक का प्रयोग न कर पत्तल व कागज का प्रयोग करने की अपील की गयी. परिचर्चा की अध्यक्षता पूर्व वार्ड पार्षद जय प्रकाश सिन्हा ने की. मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद जयप्रकाश सिन्हा, गोपाल चौखानी, सुबोध राउत, जयकिशोर प्रसाद, आनंद चौधरी, अशोक दीवान, मुनीजी पांडेय, मनीष सिंह, सुबीर सरकार, रंजीत सिंह, मुन्ना यादव, डॉ देवव्रत, रोहित कुमार, श्रवण जोशी, सतीश सिन्हा, बजरंगी यादव सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version