एटीएम से 3.80 लाख रुपये निकासी मामले की हुई जांच

साहिबगंज : साहिबगंज बंधन बैंक से एटीएम के माध्यम से पैसा निकाल लेने के मामले की मंगलवार को इंस्पेक्टर सुनील टोपनो ने जांच की. बैंक प्रबंधक सुजेश कुमार ने इंस्पेक्टर को बताया कि सकरीगली समदा का एक उपभोक्ता सियाराम चौधरी का बचत खाता संख्या 50180005071502 है. इनके खाते में बंदरगाह का कुल 5,79,000 रुपये आये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2016 4:32 AM

साहिबगंज : साहिबगंज बंधन बैंक से एटीएम के माध्यम से पैसा निकाल लेने के मामले की मंगलवार को इंस्पेक्टर सुनील टोपनो ने जांच की. बैंक प्रबंधक सुजेश कुमार ने इंस्पेक्टर को बताया कि सकरीगली समदा का एक उपभोक्ता सियाराम चौधरी का बचत खाता संख्या 50180005071502 है.

इनके खाते में बंदरगाह का कुल 5,79,000 रुपये आये थे, जिसमें इन्होंने दो लाख रुपये की निकासी की थी. खाताधारक को एटीएम हेड ऑफिस कोलकाता से स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजा गया था. इनका एटीएम कार्ड एवं पिन दूसरे व्यक्ति के हाथों में बिना पहचान के दे दिया गया. व्यक्ति ने एटीएम कार्ड के माध्यम से कुल 3,79,000 रुपये निकाल लिये. शाखा प्रबंधक सुजेश कुमार कहना है कि इसमें कही भी बैंक व बैंक के कर्मचारी की संलिप्तता नहीं है. पुलिस जांच में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version