भू-वैज्ञानिकों ने किया फॉसिल्स पार्क का निरीक्षण
फॉसिल्स का निरीक्षण करते वैज्ञानिक. मंडरो/साहिबगंज : मंडरो प्रखंड के सिमडा पंचायत स्थित तारा पहाड़ पर बिखरे फॉसिल्स पार्क का निरीक्षण बुधवार को तीन वैज्ञानिकों ने किया. पटना से आये भूगर्भशास्त्र के वैज्ञानिक डॉ मंसूद अहमद देब जनी राय चौधरी, वरीष्ठ वैज्ञानिक सुदीप कुमार सिंह ने कहा कि ये बिखरे जीवाश्म जुरासिक काल के हैं. […]
फॉसिल्स का निरीक्षण करते वैज्ञानिक.
मंडरो/साहिबगंज : मंडरो प्रखंड के सिमडा पंचायत स्थित तारा पहाड़ पर बिखरे फॉसिल्स पार्क का निरीक्षण बुधवार को तीन वैज्ञानिकों ने किया. पटना से आये भूगर्भशास्त्र के वैज्ञानिक डॉ मंसूद अहमद देब जनी राय चौधरी, वरीष्ठ वैज्ञानिक सुदीप कुमार सिंह ने कहा कि ये बिखरे जीवाश्म जुरासिक काल के हैं. इसे संरक्षित करना हमारा कर्तव्य बनता है.
वहीं प्रो डॉ रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि यह जीवाश्म कई हजारों वर्ष पुराना है. यदि विलुप्त हो गया तो यह हमें दोबारा देखने को नहीं मिलेगी. हम सबका कर्तव्य बनता कि इसे संरक्षित करें वैज्ञानिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण धरोहर बताया गया. निरीक्षण के बाद ये लोग कई पहाड़ी व राजमहल क्षेत्र का भी दौरा किया. यहां के इतिहास को देखते हुये राज्य व केंद्र सरकार से बात करने की बात कही.