दोषी पर चले हत्या का मुकदमा
आक्रोश. बड़कागांव घटना के विरोध में राजद का प्रदर्शन, कहा आश्रितों को 25,0000 का मुआवजा अविलंब देने की मांग शिष्टमंडल राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन डीसी को सौंपा साहिबगंज : बड़कागांव कांड के विराध में बुधवार को उपायुक्त कार्यालय समक्ष राजद जिला अध्यक्ष राजकिशोर यादव के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना दिया. धरना के माध्यम […]
आक्रोश. बड़कागांव घटना के विरोध में राजद का प्रदर्शन, कहा
आश्रितों को 25,0000 का मुआवजा अविलंब देने की मांग
शिष्टमंडल राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन डीसी को सौंपा
साहिबगंज : बड़कागांव कांड के विराध में बुधवार को उपायुक्त कार्यालय समक्ष राजद जिला अध्यक्ष राजकिशोर यादव के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना दिया. धरना के माध्यम से जिला अध्यक्ष ने कहा कि ये सरकार अपनी मनमानी पर तुली है. बिना सहमति के ही गरीब किसानों की भूमि हड़पी जा रही है. कहा, इस सरकार में आम जनता सुरक्षित नहीं है. कहा, वर्तमान सरकार से आमलोगों का विश्वास उठ चुका है. सरकार हर मोर्चे पर विफल है.
वहीं गोलीकांड के दोषी पुलिस पदाधिकारी पर हत्या का मुकदमा चलाते हुये मृतकों के परिवारों के आश्रितों को सरकारी नौकरी एवं 25,0000 का मुआवजा अविलंब देने की मांग की है. मौके पर बोरियो प्रखंड अध्यक्ष राजेश यादव, बरहेट प्रखंड अध्यक्ष कमल किशोर भगत, कैय्यूम शेख, गंगुका पहाडिया, उदयराम, मोतीमोर खेरव, नासीम शेरू, भादु घोष, चांद शेख, जौहार आलम, फिरोज अली, एक्रामुल शेख, समीर खान सहित अन्य उपस्थित थे. धरना के बाद एक शिष्टमंडल राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन डीसी को सौंपा.
समाहरणालय के समक्ष किया प्रदर्शन
समाहरणालय के निकट धरना देते राजद कार्यकर्ता.