मां का पट खुला, दर्शन को उमड़े भक्त

दुर्गोत्सव . सातवें दिन मां दुर्गा के सातवें स्वरूप कालरात्रि की हुई अाराधना साहिबगंज : साहिबगंज जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में शारदीय नवरात्र का उत्साह चरम पर है. शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के दुर्गा मंदिरों में स्थापित मां दुर्गा का पट शारदीय नवरात्र के सातवे दिन शनिवार को अहले सुबह वैदिक मंत्रोचारण के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2016 5:46 AM

दुर्गोत्सव . सातवें दिन मां दुर्गा के सातवें स्वरूप कालरात्रि की हुई अाराधना

साहिबगंज : साहिबगंज जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में शारदीय नवरात्र का उत्साह चरम पर है. शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के दुर्गा मंदिरों में स्थापित मां दुर्गा का पट शारदीय नवरात्र के सातवे दिन शनिवार को अहले सुबह वैदिक मंत्रोचारण के साथ भक्तजनों के लिये खोल दिया गया. मां दुर्गा के मंदिरों व पूजा पंडाल का पट खुलते ही प्रतिमा दर्शन व पूजन करने के लिये मंदिरों में महिला, पुरुष व भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं शनिवार को पूजा पंडाल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह, एसपी पी मुरूगन सहित अन्य पदाधिकारियों ने लिया.
कालरात्रि की हुई पूजा अर्चना : शारदीय नवरात्र के सातवें दिन शहर के तालबन्ना दुर्गा मंदिर, दहला दुर्गा स्थान दुर्गा मंदिर, चौक बाजार दुर्गा मंदिर, बंगाली टोला दुर्गा मंदिर, नॉर्थ कॉलोनी दुर्गा मंदिर, पुरानी साहिबगंज ठाकुरबाड़ी दुर्गा मंदिर, कृष्ण नगर बड़ी दुर्गा मंदिर, रिफ्यूजी कॉलोनी दुर्गा मंदिर, पुलिस लाइन दुर्गा मंदिर, साउथ कॉलोनी दुर्गा मंदिर व गोडाबाड़ी हाट दुर्गा मंदिर व अपने अपने घरों में स्थापित कलश की पूजा अर्चना की. संबंध में पुरोहित पंडित जगदीश प्रसाद शर्मा ने बताया कि नवरात्र के सातवें दिन कालरात्रि देवी की अराधना हुई.

Next Article

Exit mobile version