दुर्घटना में दो घायल, रेफर

बोरियो : बोरियो-तीनपहाड़ मुख्य मार्ग के तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत तीखा मोड़ के समीप शनिवार दोपहर सड़क दुर्घटना में ललमटिया थाना क्षेत्र निवासी जितेन लोहार (25 वर्ष) व सुबल लोहार बुरी तरह घायल हो गया. घटना बोरियो थाना क्षेत्र के सीमा से तीन किमी दूर घटी. इसी दौरान बोरियो थाना की पीसीआर वैन पेट्रोलिंग में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2016 5:47 AM

बोरियो : बोरियो-तीनपहाड़ मुख्य मार्ग के तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत तीखा मोड़ के समीप शनिवार दोपहर सड़क दुर्घटना में ललमटिया थाना क्षेत्र निवासी जितेन लोहार (25 वर्ष) व सुबल लोहार बुरी तरह घायल हो गया. घटना बोरियो थाना क्षेत्र के सीमा से तीन किमी दूर घटी. इसी दौरान बोरियो थाना की पीसीआर वैन पेट्रोलिंग में उसी मार्ग में जा रही थी.

इसी क्रम में बोरियो से तीनपहाड़ की ओर आ रहे लोगों ने पीसीआर को इसकी जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही पेट्रोलिंग पार्टी घटना स्थल पहुंची. दोनों घायलों की स्थिति नाजुक थी. घायलों को इलाज के लिए बोरियो अस्पताल लाया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रमेश चौरसिया ने बताया कि दुर्घटना में जितेन लोहार की स्थिति ज्यादा नाजुक है. वहीं सुबल लोहार के पैर व चेहरे पर काफी चोटे आयी है. घायलों का प्राथमिक उपचार कर साहिबगंज रेफर कर दिया गया. एएसआइ एमडी होरो ने दूरभाष पर घायलों के परिजनों का मामले की सूचना दी.

बहन घर से लौट रहे थे दोनों: जानकारी के अनुसार तीनपहाड़ के समीप लोगाइ गांव में सुबल के बहन की बहन का घर है. शनिवार को बहन के घर से अपने निजी घर जाने की बात कह कर निकला और रास्ते में दुर्घटना हो गयी. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार दुर्घटना में क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल कई सवाल खड़े करती है. या तो किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दुर्घटना घटी हो या वाहन असंतुलित होकर दुर्घटना हो गया हो. बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Next Article

Exit mobile version