profilePicture

प्रखंडाें में भी धूमधाम से हुई महागौरी की पूजा

बरहरवा/पतना/बरहेट/उधवा : शारदीय नवरात्र के आठवें दिन क्षेत्र के दुर्गा मंडपों में महाअष्टमी माता महागौरी की पूजा-अर्चना वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की गयी. जिसको लेकर रविवार को मंदिरों में प्रात: 7:00 बजे से श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी प्रारंभ हो गयी थी. सभी पूजा पंडालों में महाअष्टमी पूजा को लेकर श्रद्धालुओं ने अपनी-अपनी मन्नत रखकर मातारानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2016 3:51 AM

बरहरवा/पतना/बरहेट/उधवा : शारदीय नवरात्र के आठवें दिन क्षेत्र के दुर्गा मंडपों में महाअष्टमी माता महागौरी की पूजा-अर्चना वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की गयी. जिसको लेकर रविवार को मंदिरों में प्रात: 7:00 बजे से श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी प्रारंभ हो गयी थी. सभी पूजा पंडालों में महाअष्टमी पूजा को लेकर श्रद्धालुओं ने अपनी-अपनी मन्नत रखकर मातारानी को भोग अर्पित किया. इधर प्रखंड क्षेत्र के बड़ी दुर्गा मंदिर हाटपाड़ा, कुशवाहा टोला दुर्गा मंदिर, सब्जी मंडी दुर्गा मंदिर,

बंगालीपाड़ा दुर्गा मंदिर, छाता डंगाल दुर्गा मंदिर के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों के दर्जनों मंदिरों में महागौरी की पूजा-अर्चना में महिला श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी. भीड़ को देखते हुए सभी मंदिरों में पर्याप्त सुरक्षा बल व स्वयं सेवी वोलेंटियर मुस्तैद दिखे. वहीं रविवार की संध्या 5:00 बजे संधि पूजा का आयोजन किया गया. जिसमें मंदिरों में 108 कमल फूल, 108 दीपक व 108 प्रकार के मिष्ठान मातारानी को अर्पित किया गया. इधर पतना, कोटालपोखर, बरहेट, उधवा आदि जगहों में भी महाअष्टमी को दुर्गा मंदिरों में पूजा-अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ पड़ी.

थाना प्रभारी पर दुर्गा पूजा समिति सदस्य को थप्पड़ मारने का अारोप

Next Article

Exit mobile version