शव को बोरा में भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

कंधे पर शव लेकर जाते व गंगा में बहाते कर्मी. बरहरवा रेल पुलिस ने दूसरी बार किया मानवता को शर्मसार राजमहल : रहरवा रेल पुलिस ने एक माह के अंदर दूसरी बार मानवता को शर्मसार करते हुए बुधवार की रात को मालदा रेलमंडल अंतर्गत बाकुड़ी रेलवे स्टेशन के समीप मिले एक अज्ञात व्यक्ति के शव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2016 1:05 AM

कंधे पर शव लेकर जाते व गंगा में बहाते कर्मी.

बरहरवा रेल पुलिस ने दूसरी बार किया मानवता को शर्मसार
राजमहल : रहरवा रेल पुलिस ने एक माह के अंदर दूसरी बार मानवता को शर्मसार करते हुए बुधवार की रात को मालदा रेलमंडल अंतर्गत बाकुड़ी रेलवे स्टेशन के समीप मिले एक अज्ञात व्यक्ति के शव को बोरे में भर कर पोस्टमार्टम के लिए राजमहल भेजा. ट्रेन की चपेट में आने से इस व्यक्ति की मौत हुई थी. रेल थाना बरहरवा के अधीनस्थ कार्यरत कर्मी विजय मंडल शव को बोरा में पैक कर कंधे पर लादकर पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल पहुंचा. पोस्टमार्टम के बाद शव को कंधे पर लेकर गुदाराघाट श्मशान घाट में जाकर शव को गंगा नदी में बहा दिया. ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व भी तीनपहाड़ में एक महिला के शव को भी बोरे में भर कर ही पोस्टमार्टम के लिए राजमहल भेजा था.
कहते हैं रेल थाना प्रभारी
बरहरवा रेल थाना प्रभारी बबन सिंह ने कहा कि शव के दाह संस्कार के लिए एक हजार रुपये दिये जाते हैं. सिपाही को कमान काटकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाता है. उसके बाद की जानकारी उसके पास नहीं है.
कहते हैं एसआरपी
धनबाद रेल एसआरपी अशन्ति विक्रांत मिंज ने कहा कि शव के साथ अपमान न हो इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए. ऐसा है तो मामले की जांच की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version