ग्रामीणों ने स्वास्थ्य उपकेंद्र में की तालाबंदी

एएनएम के तबादले को लेकर विरोध प्रदर्शन... बोरियो : प्रखंड क्षेत्र के स्वास्थ्य उपकेंद्र जिरुल के एएनएम कावेरी सरकार के स्थानांतरण के विरोध में ग्रामीणों ने स्वास्थ्य उपकेंद्र में तालाबंदी कर गुस्से का इजहार किया है. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले चार वर्षों से एएनएम लोगों की बेहतर स्वास्थ्य दे रही थी. रात में भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2016 5:06 AM

एएनएम के तबादले को लेकर विरोध प्रदर्शन

बोरियो : प्रखंड क्षेत्र के स्वास्थ्य उपकेंद्र जिरुल के एएनएम कावेरी सरकार के स्थानांतरण के विरोध में ग्रामीणों ने स्वास्थ्य उपकेंद्र में तालाबंदी कर गुस्से का इजहार किया है. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले चार वर्षों से एएनएम लोगों की बेहतर स्वास्थ्य दे रही थी. रात में भी अगर परेशानी होती थी तो एएनएम उपकेंद्र में इलाज करती थी.
एएनएम स्थानांतरण आदेश को रद्द करने की मांग ग्रामीण कर रहे थे. याद रहे कि प्रभारी सीएस डॉ अम्बिका प्रसाद ने संस्थागत प्रसव हेतु एसबीए प्रशिक्षित को प्रसव केंद्र में सफल संचालन हेतु एएनएम सोफाली सोरेन को स्वास्थ्य उपकेंद्र जिरूल में पदस्थापित करने का निर्देश जारी किया व एएनएम कावेरी सरकार की प्रतियिुक्ति समाप्त करते मूल पदस्थापित संस्थान स्वास्थ्य उपकेंद्र मरचो में किया गया. मौके पर ग्रामीण महिरन बीबी, खैरूल नेशा, दिलबंती देवी, फतेमा बीबी, संजीदा रेशमा, शहनाज, करिमन, सुमित्रा देवी सहित अन्य मौजूद थे.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
सीएस के आदेश के आलोक पदस्थापन किया गया है. ग्रामीणों की मांग को वरीय पदाधिकारियों तक पहुंचाया जायेगा. ऊपर से जैसा आदेश आयेगा वैसा ही किया जायेगा.
डॉ रमेश चौरसिया, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बोरियो