भोगनाडीह के कार्यक्रम में जुटने वाली भीड़ को लेकर व्यवस्था का जायजा लेते डीआइजी.

पंचायत मंडप बनेगा पुलिस कंट्रोल रूम बरहेट : भोगनाडीह में लौ वीर बैसी कार्यक्रम को लेकर डीआइजी अखिलेश झा व एसपी पी मुरूगन, जैप 9 के कमांडेंट कुमार रविशंकर, जैप 4 के कमांडेंट नौसाद आलम, कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. साथ ही सिदो-कान्हू पार्क व पंचायत मंडप की विधि-व्यवस्था की जानकारी ली. डीआइजी ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2016 5:11 AM

पंचायत मंडप बनेगा पुलिस कंट्रोल रूम

बरहेट : भोगनाडीह में लौ वीर बैसी कार्यक्रम को लेकर डीआइजी अखिलेश झा व एसपी पी मुरूगन, जैप 9 के कमांडेंट कुमार रविशंकर, जैप 4 के कमांडेंट नौसाद आलम, कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. साथ ही सिदो-कान्हू पार्क व पंचायत मंडप की विधि-व्यवस्था की जानकारी ली. डीआइजी ने बताया कि पंचायत मंडप को कंट्रोल रूम बनाया गया है. यहां से पूरी सभा की मॉनिटरिंग की जायेगी. साथ ही भोगनाडीह के रास्ते में बैरियर व परिजनों के घर के पास बरहेट चौक कार्यक्रम स्थल व पार्क पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है. डीआइजी ने कार्यक्रम में पहुंचने वाले सभी लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है. मौके पर राजमहल एसडीपीओ अनुदीप सिंह, इंस्पेक्टर दिगंबर मांझी, थाना प्रभारी विजय कुमार डांग सहित अन्य मौजूद थे.
पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
बरहेट थाना के पुअनि हरि उरांव के नेतृत्व में भोगनाडीह से पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. जो भोगनाडीह का भ्रमण करतेहुए बरहेट बाजार सहित विभिन्न चौक-चौराहों का भ्रमण किया. फ्लैग मार्च के दौरान काफी संख्या में पुलिस बल शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version