व्यवस्था देखने पहुंचे डीआइजी

दिसोम वैसी कार्यक्रम को लेकर बढ़ी सुरक्षा जीआरपी के 30 पदाधिकारी व 100 जवान तैनात साहिबगंज, पाकुड़, बरहरवा व तीनपहाड़ में गश्ती तेज आरपीएफ के 50 जवान रहेंगे सुरक्षा व्यवस्था में तैनात साहिबगंज : बरहेट में 16 अक्तूबर को होनेवाला दिसोम वैसी कार्यक्रम को देखते हुए भोगनाडीह में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2016 5:11 AM

दिसोम वैसी कार्यक्रम को लेकर बढ़ी सुरक्षा

जीआरपी के 30 पदाधिकारी व 100 जवान तैनात
साहिबगंज, पाकुड़, बरहरवा व तीनपहाड़ में गश्ती तेज
आरपीएफ के 50 जवान रहेंगे सुरक्षा व्यवस्था में तैनात
साहिबगंज : बरहेट में 16 अक्तूबर को होनेवाला दिसोम वैसी कार्यक्रम को देखते हुए भोगनाडीह में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है. शनिवार को संप के डीआइजी भी व्यवस्था देखने पहुंचे. उधर रेल प्रशासन द्वारा स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. एसआरपी रेल धनबाद के निर्देशानुसार पाकुड़ व बरहरवा, तीनपहाड़ व साहिबगंज में जीआरपी पुलिस व आरपीएफ पुलिस के तकरीबन 200 पुलिस बल के जवान तैनात हैं. रेल इंस्पेक्टर रामाकांत राम ने बताया कि सभी जगहों पर पुलिस बल की नियुक्ति कर दी गयी है. विधि व्यवस्था में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जायेगी. जिला प्रशासन से भी सहयोग मिल रहा है.
जीआरपी के 30 पुलिस पदाधिकारी व 100 तैनात रहेंगे. इसमें 30 लाठी बल बरहरवा स्टेशन में, 30 तीनपहाड़ में 20-20 पाकुड़ व साहिबगंज में तैनात रहेंगे. वहीं आरपीएफ के 50 पुलिस बल इन सभी स्टेशन पर अपना पुलिस बल तैनात रहेंगे. वही रेल धनबाद डीएसपी व इंस्पेक्टर बरहरवा स्टेशन में कैंप किये हैं.
जगह-जगह हुई है मजिस्ट्रेट की तैनाती
बरहेट से लेकर भोगनाडीह तक विभिन्न चौक-चौराहे व कार्यक्रम स्थल पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. जिले भर के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारियों को मजिस्ट्रेट के रूप में लगाया गया है. पूरे कार्यक्रम की मॉनिटरिंग एसडीओ मृत्युंजय वर्णवाल कर रहे हैं.
रेलवे स्टेशनों पर भी बढ़ी सुरक्षा

Next Article

Exit mobile version