गंगा में डूब कर मछुआरे की मौत

कचहरी घाट के समीप गंगा किनारे मिला मछुआरे का शव उधवा : राधानगर थाना क्षेत्र के भूदेवटोला के एक 30 वर्षीय मछुआरा कैलाश मंडल का शव बुधवार को उधवा कचहरी घाट के समीप से बरामद किया गया. जानकारी के मुताबिक कैलाश रोज की तरह मंगलवार की संध्या मछली पकड़ने उधवा नाला गया था. जहां उसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2016 2:11 AM

कचहरी घाट के समीप गंगा किनारे मिला मछुआरे का शव

उधवा : राधानगर थाना क्षेत्र के भूदेवटोला के एक 30 वर्षीय मछुआरा कैलाश मंडल का शव बुधवार को उधवा कचहरी घाट के समीप से बरामद किया गया. जानकारी के मुताबिक कैलाश रोज की तरह मंगलवार की संध्या मछली पकड़ने उधवा नाला गया था. जहां उसकी मौत हो गयी. बुधवार की देर सुबह तक जब कैलाश नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. खोजबीन के क्रम में उधवा कचहरी घाट के समीप से कैलाश का शव बरामद किया गया. कैलाश का शव मिलते ही परिजनों में मातम छा गया. इसकी सूचना राधानगर थाना पुलिस को दे दी गयी. सूचना मिलते ही राधानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version