ग्राम सभा में पंचायत के विकास की बनी रणनीति

आयोजित ग्राम सभा में उपस्थित ग्रामीण. मुखिया ने लोगों को दी ग्राम सभा की उपयोगिता की जानकारी ग्रामीणों ने आदर्श पंचायत बनाने की उठायी मांग बोरियो : हमारी योजना, हमारा विकास के तहत शनिवार को बांझी संथाली पंचायत के बरमसिया गांव में पहाड़िया व दलदली गांव में ग्राम प्रधान गणशा किस्कू की अध्यक्षता में ग्राम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2016 2:57 AM

आयोजित ग्राम सभा में उपस्थित ग्रामीण.

मुखिया ने लोगों को दी ग्राम सभा की उपयोगिता की जानकारी
ग्रामीणों ने आदर्श पंचायत बनाने की उठायी मांग
बोरियो : हमारी योजना, हमारा विकास के तहत शनिवार को बांझी संथाली पंचायत के बरमसिया गांव में पहाड़िया व दलदली गांव में ग्राम प्रधान गणशा किस्कू की अध्यक्षता में ग्राम सभा हुई. इसमें मुखिया स्टीफन मुर्मू ने ग्रामिणों का सर्वप्रथम क्षेत्र के विकास के लिए ग्राम सभा की उपयोगिता की जानकारी दी. कहा कि ग्राम सभा के माध्यम से क्षेत्र के विकास हेतु तीन वर्षीय योजना चयन को प्राथमिकता देते योजना का कार्य प्रथम वर्षीय योजना में किया जायेगा. क्षेत्र के कई ऐसे गांव हैं.
जहां जीवन यापन कर रहे परिवार झरने के पानी पर आश्रित है. इस कारण लोग डायरिया , ब्रेन मलेरिया सहित अन्य बीमारियों का शिकार होते हैं. वैसे गांव में कुआं निर्माण योजनाओं की सीचू दर्ज की जायेगी. राशन कार्ड की स्क्रूटनी सफेद राश्न को लेकर आवेदन पंचायत सचिवालय में एक सप्ताह के अंदर जमा करने की बात कही. आदर्श ग्राम पंचायत निर्माण को लेकर सामूहिक चर्चा हुई. मौके पर पंचायत बेटका सोरेन, रोजगार सेवक सुशील मुर्मू, पंचायत स्वयं सेवक भैरो मुर्मू, राजेश कुमार , सरिता किस्कू, सुरज कुमार, वार्ड सदस्य मुनी हांसदा, बबलू मरांडी सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version