कार्डधारियों ने किया प्रदर्शन

रोष . कंप्यूटर से नाम डिलिट होने पर लाभुक हुए आक्रोशित राजमहल : नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 1 में 75 कार्डधारियों का नाम से कंप्यूटर से डिलिट हो जाने के बाद शनिवार को कार्डधारियों ने अनुमंडल कार्यालय के समक्ष विरोध- प्रदर्शन किया. इसके बाद शिकायत पत्र अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा. कार्डधारी हाजी मो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2016 2:59 AM

रोष . कंप्यूटर से नाम डिलिट होने पर लाभुक हुए आक्रोशित

राजमहल : नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 1 में 75 कार्डधारियों का नाम से कंप्यूटर से डिलिट हो जाने के बाद शनिवार को कार्डधारियों ने अनुमंडल कार्यालय के समक्ष विरोध- प्रदर्शन किया. इसके बाद शिकायत पत्र अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा. कार्डधारी हाजी मो मखदुम, रसीदा बीवी, कविता देवी, प्रतिमा देवी, सुलेखा देवी, कोलिता बीवी, द्रोपदी देवी, रोजिया बेवा, लक्खी बेवा, राजमुनी देवी, सूखदेव मंडल सहित 75 कार्डधारियों ने एमओ पर मनमाने तरीके से बगैर जांच किये ही गरीब परिवार का नाम कंप्यूटर से डिलिट करने का आरोप लगाया. कार्ड धारियों ने कहा कि अक्तूवर माह के आवंटन से वितरण नहीं किया गया तो अनुमंडल कार्यालय का घेराव करेंगे. इधर, एसडीओ चिंटुदोराई बुरू ने कहा कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version