लूट मामले में एक गिरफ्तार, दो हिरासत में
तीनपहाड़ : बीते दिनों थाना क्षेत्र के बाबुपुर-जोंका पथ पर रामपुर नदी के समीप फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से 70 हजार नगद व मोटरसाइकिल लूटकांड में संलिप्त एक अभियुक्त को तीनपहाड़ पुलिस पिकेट प्रभारी ने गिरफ्तार किया है. पिकेट प्रभारी गोपेश्वर मिश्रा ने बताया की सघन छापेमारी कर हिरासत में लिये गये संदेहहास्पद के निशानदेही […]
तीनपहाड़ : बीते दिनों थाना क्षेत्र के बाबुपुर-जोंका पथ पर रामपुर नदी के समीप फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से 70 हजार नगद व मोटरसाइकिल लूटकांड में संलिप्त एक अभियुक्त को तीनपहाड़ पुलिस पिकेट प्रभारी ने गिरफ्तार किया है. पिकेट प्रभारी गोपेश्वर मिश्रा ने बताया की सघन छापेमारी कर हिरासत में लिये गये संदेहहास्पद के निशानदेही पर सुतियारपाड़ा निवासी कुनाल दास को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावे दो अन्य जोंका निवासी इम्तयाज शेख व सकिक शेख को हिरासत में लिया गया है.