महेशपुर में मंदबुद्धि युवती के साथ दुष्कर्म
महेशपुर : थाना क्षेत्र के एक गांव में मानवता व रिश्ते को शर्मशार कर देने वाली एक घटना सामने आयी है. रिश्ते के एक मामा ने ही अपनी भांजी के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता की उम्र 20 वर्ष बतायी जाती है. घटना के वक्त युवती घर में अकेली थी. मौका देख कर उसका मामा पचुवा […]
महेशपुर : थाना क्षेत्र के एक गांव में मानवता व रिश्ते को शर्मशार कर देने वाली एक घटना सामने आयी है. रिश्ते के एक मामा ने ही अपनी भांजी के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता की उम्र 20 वर्ष बतायी जाती है. घटना के वक्त युवती घर में अकेली थी. मौका देख कर उसका मामा पचुवा मियां उर्फ अलाउद्दीन अंसारी घर में घुस आया और दुष्कर्म किया.
बताया जाता है कि पचुवा शादीशुदा है. घटना के समय उसकी पत्नी किसी काम से बहार गयी थी. इधर पीड़िता कि माता-पिता भी खेत में काम करने गये थे. वापस लौटने पर उसकी 12 वर्षीय दिव्यांग छोटी बेटी ने अपने मां को घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद उसकी मां जब अभियुक्त पचुवा मियां उर्फ अलाद्दीन अंसारी के घर पहुंची तो वहां अपनी पीड़ित बच्ची को पाया.
पचुवा मिंया घर से फरार था. इधर घटना को लेकर पीड़िता की मां के फर्द बायान के आधार पर पुलिस ने पचुवा मियां उर्फ अलाद्दीन के खिलाफ कांड संख्या 24/16 के तहत दुष्कर्म का मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है.