विधायक के आश्वासन पर बोहरा कॉलेज के कर्मियों का अनिश्चितकालिन हड़ताल समाप्त
राजमहल : बीएलएनएल बोहरा महाविद्यालय में शिक्षक एवं शिक्षकोत्तरकर्मियों का मासिक वेतन भुगतान की मांग को लेकर जारी अनिश्चितकालिन हड़ताल बुधवार को क्षेत्रीय विधायक सह महाविद्यालय के अध्यक्ष अनंत कुमार ओझा के आश्वासन पर समाप्त हो गया. हड़ताली कर्मी अपने कार्य पर वापस लौट आये. विधायक ने हड़ताली कर्मियों से वार्ता कर आश्वासन दिया कि […]
राजमहल : बीएलएनएल बोहरा महाविद्यालय में शिक्षक एवं शिक्षकोत्तरकर्मियों का मासिक वेतन भुगतान की मांग को लेकर जारी अनिश्चितकालिन हड़ताल बुधवार को क्षेत्रीय विधायक सह महाविद्यालय के अध्यक्ष अनंत कुमार ओझा के आश्वासन पर समाप्त हो गया. हड़ताली कर्मी अपने कार्य पर वापस लौट आये.
विधायक ने हड़ताली कर्मियों से वार्ता कर आश्वासन दिया कि शासी निकाय की बैठक में मासिक वेतन भुगतान को लेकर चर्चा की जायेगी. कहा कि महाविद्यालय कोष से शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को सम्मान जनक भुगतान किया जायेगा. जहां शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को उनके हड़ताल का फल तो सकारात्मक आश्वासन से मिला. हड़ताल खत्म होते ही महाविद्यालय की ओर से नामंकण तिथि खत्म होने की घोषना की गयी है. छात्र-छात्राओं का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन की वजह से छात्र-छात्राओं का भविष्य को अंधकारमय हो गया है. छात्र-छात्राओं के बीच उत्पन्न समस्या पर सभी चुप्पी साधे हुये हैं.