मंडरो ग्रामसभा में विकास योजनाएं चयनित
मंडरो : मंडरो प्रखंड के कौड़ीखुटौना पंचायत में विशेष ग्रामसभा का आयोजन ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत हमारी योजना हमारा विकास को लेकर ग्रामसभा का आयोजन ग्राम प्रधान भोला मुर्मू की अध्यक्षता में की गयी. जहां पंचायतों में आठ सदस्य निगरानी समिति का गठन किया गया और पंचायतों के सभी बॉर्डों की योजना का […]
मंडरो : मंडरो प्रखंड के कौड़ीखुटौना पंचायत में विशेष ग्रामसभा का आयोजन ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत हमारी योजना हमारा विकास को लेकर ग्रामसभा का आयोजन ग्राम प्रधान भोला मुर्मू की अध्यक्षता में की गयी. जहां पंचायतों में आठ सदस्य निगरानी समिति का गठन किया गया और पंचायतों के सभी बॉर्डों की योजना का भी चयन किया. जहां हो रहे कौड़ीखुटौना पंचायत में विशेष ग्रामसभा का निरीक्षण मंडरो बीडीओ हरिवंश पंडित ने की. मौके पर मुखिया अनिता हेम्ब्रम, रोजगार सेवक चारलिस मरांडी, रेणु देवी, कला देवी, तालामय सोरेन के अलावे उपमुखिया भी उपस्थित थे.