15 फीट ऊंची राक्षस की गुफा होगा आकर्षण का केंद्र

साहिबगंज : शहर के पुरानी साहिबगंज स्थित बायसी मंदिर के प्रांगण में 15 फीट उंची राक्षस की गुफा आकर्षण का केंद्र होगा. समिति के अध्यक्ष संजय यादव, सचिव देवकुमार ओझा, कोषाध्यक्ष संतोष चौधरी, उपकोषाध्यक्ष प्रयाग चौधरी मंदिर से जुड़े अरुण चौधरी, महेश तिवारी ने बताया कि संतजेवियर्स स्कूल के आगे एफील टॉवर का निर्माण किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2016 11:49 PM

साहिबगंज : शहर के पुरानी साहिबगंज स्थित बायसी मंदिर के प्रांगण में 15 फीट उंची राक्षस की गुफा आकर्षण का केंद्र होगा. समिति के अध्यक्ष संजय यादव, सचिव देवकुमार ओझा, कोषाध्यक्ष संतोष चौधरी, उपकोषाध्यक्ष प्रयाग चौधरी मंदिर से जुड़े अरुण चौधरी, महेश तिवारी ने बताया कि संतजेवियर्स स्कूल के आगे एफील टॉवर का निर्माण किया गया है.

मंदिर के प्रांगण में 60 फीट ऊंची भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. तीन लाख की लागत से पंडाल, लाइट व प्रतिमा का निर्माण किया गया है. राक्षस के मुंह से प्रवेश कर प्रतिमा का दर्शन कर दूसरे रास्ते से निकलने का रास्ता बनाया गया है. बायसी मंदिर में रंग रोगन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. मंदिर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी भी लगाया गया है.

Next Article

Exit mobile version