होमगार्डों ने मनाया राष्ट्रीय संकल्प दिवस
संकल्प मनाते गृह रक्षा वाहिणी के सदस्यगण. साहिबगंज : राष्ट्रीय संकल्प दिवस पर इंदिरा गांधी के पुण्य तिथि पर सोमवार को सुबह 11 बजे राष्ट्रीय संकल्प दिवस का आयोजन कार्यकारी जिला समादेष्टा झारखंड गृह रक्षा वाहिनी के द्वारा किया गया. सकरीगली स्थित कार्यालय मंे श्रीमति गांधी के तसवीरों पर माल्यार्पण कर के उनके बताये गये […]
संकल्प मनाते गृह रक्षा वाहिणी के सदस्यगण.
साहिबगंज : राष्ट्रीय संकल्प दिवस पर इंदिरा गांधी के पुण्य तिथि पर सोमवार को सुबह 11 बजे राष्ट्रीय संकल्प दिवस का आयोजन कार्यकारी जिला समादेष्टा झारखंड गृह रक्षा वाहिनी के द्वारा किया गया. सकरीगली स्थित कार्यालय मंे श्रीमति गांधी के तसवीरों पर माल्यार्पण कर के उनके बताये गये रास्तांे पर चलने का संकल्प लिया. इस अवसर पर सच्चिदानंद ठाकुर, राजीव कुमार ओझा, गोपीकांत झा, सोनू कुामर, सुनील मरांडी, शेख नवीजान, कुंदन कुमार उपस्थित थे.