संगठन को मजबूत करना लक्ष्य: जिलाध्यक्ष
साहिबगंज : शहर के गुल्लीभट्ठा स्थित पश्चिमी फाटक में सोमवार को जदयू जिलाध्यक्ष मो मंसूर की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. इस दाैरान सदस्यता अभियान, जिलास्तर पर पदाधिकारियों का चयन, प्रखंड अध्यक्ष के चुनाव पर विचार, भावी कार्यक्रम पर विचार-विमर्श किया गया. वहीं जिला स्तर पर तत्काल कुछ पदाधिकारियों का चुनाव किया […]
साहिबगंज : शहर के गुल्लीभट्ठा स्थित पश्चिमी फाटक में सोमवार को जदयू जिलाध्यक्ष मो मंसूर की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. इस दाैरान सदस्यता अभियान, जिलास्तर पर पदाधिकारियों का चयन, प्रखंड अध्यक्ष के चुनाव पर विचार, भावी कार्यक्रम पर विचार-विमर्श किया गया. वहीं जिला स्तर पर तत्काल कुछ पदाधिकारियों का चुनाव किया गया. जिसमें महासचिव बसंत प्रसाद श्रीवास्तव, जिला प्रवक्ता सत्यनारायण भगत,
जिला उपाध्यक्ष मु हातीम, महासचिव श्रीकांत, सचिव राजेंद्र प्रसाद, महासचिव सह सदस्य प्रभारी मुंतसीर, युवा जिलाध्यक्ष सुदीप यादव, प्रखंड अध्यक्ष मु मुस्तफा, प्रखंड सचिव सरवीचंद्र पासवान, प्रखंड उपाध्यक्ष देशराज सिंह को मनोनित किया गया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि संगठन को मजबूत करना पहली प्राथमिकता है. इस अवसर पर मो सबीर, पवन ठाकुर, भंटू कुमा, मो तफराजुल, अष्टदुल मोतालीव, शेख हाकीम, साजीद अख्तर, शेख जाकिर, मु सुभान, सुदीप यादव, देशराज सिंह, सखीचंद पासवान, मो जाहुल आदि थे. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी के नियाज नामक कार्यकर्ता ने जदयू कर सदस्यता ग्रहण की.