बरहेट : शौचालय निर्माण में गड़बड़ी का लगाया आरोप

आरोप. गोपालडीह पंचायत के ग्रामीणों ने बीडीओ से की शिकायत पीएचइडी के जेइ पर भी लगाया मिलीभगत का आरोप बरहेट : प्रखंड के गोपलाडीह पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी बहरेट को लिखित शिकायत कर मुखिया व जलसहिया ने शौचालय निर्माण में गड़बड़ी का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर अपने हाथों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2016 6:07 AM

आरोप. गोपालडीह पंचायत के ग्रामीणों ने बीडीओ से की शिकायत

पीएचइडी के जेइ पर भी लगाया मिलीभगत का आरोप
बरहेट : प्रखंड के गोपलाडीह पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी बहरेट को लिखित शिकायत कर मुखिया व जलसहिया ने शौचालय निर्माण में गड़बड़ी का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर अपने हाथों में तख्ती लेकर गड़बड़ी की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की. दिये गये आवेदन के अनुसार ग्रामीणों ने कहा है कि शौचालय निर्माण की सूची पंचायत के जलसहिया गीता देवी व मुखिया सलोनी मरांडी ने शौचालय निर्माण की सूची ग्रामीणों ने मांगना चाहा, तो दोनों ने सूची नहीं दी. पंचायत में जो शौचालय नहीं बना है, उनका भी राशि की निकासी कर ली गयी है.
किये गये शिकायत में ग्रामीणों ने 9 लाख 60 हजार रुपये गबन का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने पीएचइडी के जेइ रोहित मंडल पर मिलीभगत का आरोप लगाया है. आवेदन में प्रधान प्रेमचंद बाश्की, ग्रामीण राजेंद्र ठाकुर, वार्ड सदस्य संगीता देवी, मो रेजाउल रहमान, श्याम टुडू, रेखा देवी, दिलीप बाश्की, रूली हांसदा, प्रभु पंडित, विजय ठाकुर, अरुण पंडित सहित दर्जनों ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किये. मामले को लेकर प्रखंड बीडीओ राजीव कुमार ने कहा कि ग्रामीणों का लिखित शिकायत प्राप्त हुआ है. मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
9.60 लाख की राशि गबन करने का मामला
अपनी शिकायत लेकर बरहेट प्रखंड मुख्यालय पहुंचे ग्रामीण.

Next Article

Exit mobile version