युवाओं ने जलाया शहीदों के नाम दीया
बोरियो : बोरियो बाजार के मेन रोड स्थित बजरंगबली मंदिर समीप साहिबगंज योग समिति के प्रखंड प्रभारी बमबम कुमार के नेतृत्व में एक दीया शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शहीदों के शहादत को नमन करते हुये क्षेत्र के हजाराें की संख्या ने युवाओं ने दीये जलाये. इस अवसर पर विक्रमादित्य सेन, मुन्ना […]
बोरियो : बोरियो बाजार के मेन रोड स्थित बजरंगबली मंदिर समीप साहिबगंज योग समिति के प्रखंड प्रभारी बमबम कुमार के नेतृत्व में एक दीया शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शहीदों के शहादत को नमन करते हुये क्षेत्र के हजाराें की संख्या ने युवाओं ने दीये जलाये. इस अवसर पर विक्रमादित्य सेन, मुन्ना शर्मा, मिस्त्री, सागर चंद्र रक्षित, विकास कुमार, कुंदन पंडित, मानव दत्ता, सिताराम रक्षित, तिलक कुमार दे, रिजवान अंसारी, महादेव रक्षित, उत्पल दत्ता, अमित दत्ता, नारायण दे, संजय सेन, शंकर सेन सहित अन्य मौजूद थे. इधर, नेशनल युवा क्लब तेलो की ओर से भी कार्यक्रम का आयोजन कर शहीदों के शहादत को याद कर दीये जलाये गये. इधर जयप्रकाश चौक पर बिक्की तिवारी के नेतृत्व में शहीदों के नाम दीप जलाये. इस अवसर पर दर्जनों समाजसेवी उपस्थित थे.