सभी थाना प्रभारियों ने किया योगदान
साहिबगंज : पुलिस अधीक्षक पी मुरूगन के निर्देश पर पुअनि राजेश टुडू बरहेट थाना प्रभारी के रूप में योगदान किया. पुअनि विनोद तिर्की मुफस्सिल थाना प्रभारी के रूप में योगदान किया. पुअनि ब्रजेश्वर चतुर्वेदी बोरियो थाना प्रभारी के रूप में योगदान किया. पुअनि चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह तालझारी थाना प्रभारी के रूप में, पुअनि लाल बहादुर […]
साहिबगंज : पुलिस अधीक्षक पी मुरूगन के निर्देश पर पुअनि राजेश टुडू बरहेट थाना प्रभारी के रूप में योगदान किया. पुअनि विनोद तिर्की मुफस्सिल थाना प्रभारी के रूप में योगदान किया. पुअनि ब्रजेश्वर चतुर्वेदी बोरियो थाना प्रभारी के रूप में योगदान किया. पुअनि चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह तालझारी थाना प्रभारी के रूप में, पुअनि लाल बहादुर प्रसाद जिरवाबाडी ओपी थाना प्रभारी के रूप में, पुअनि विद्या विनोद सिंह बरहेट थाना प्रभारी के रूप में, पुअनि रासबिहारी यादव बरहडवा थाना प्रभारी के रूप में व सअनि चंद्रदेव प्रसाद बरहेट थाना के योगदान किया.
एकता के सूत्रधार थे लौह पुरूष : डीएसपी
भाषण प्रतियोगिता में छात्र छात्राआें के साथ साथ असहाय महिलों के बीच पटेल सेवा संघ ने बांटी साड़ी
साहिबगंज : देश के सूत्रधार को जोडने के साथ साथ लोगों को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया. भारत एक होगा तो विश्व शक्ति बनेगा. यह बाते सदर डीएसपी वैद्यनाथ प्रसाद ने पटेल चौक पर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की 141वीं जयंती समारोह में प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कही. उन्हाेंने कहा कि उनका योगदान को हम भुला नहीं सकते. उनके जन्म दिन पर शपथ ले ताकि हमारी अखंडता व एकजुटता बनी रही जो उन्हांेने सपने देखे थे उन्हें मिलाकर पूरा करने का शपथ ले.
वही पटेल सेवा संघ के संयोजक सिधेश्वर मंडल ने मुख्य अतिथि स्वतंत्रता सेनानी गंगाधर यादव को शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया. उपस्थित सभी गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. वही बीते दिन रेलवे स्कूल में हुये भाषण प्रतियोगिता में बालक व
बालिका वर्ग में कई स्कूलों को बेहतर प्रदर्शन करने हेतु पुरस्कार वितरण किया. स्वतंत्रता सेनानी गंगाधर यादव द्वारा गरीब व असहाय 70 महिलाओं के बीच साडी वितरण किया गया. इस अवसर पर डॉ0 विजय कुमार, सेवानिवृत शिक्षक मुरलीधर ठाकुर, चंद्रेश्वर प्रसाद सिन्हा, समाजसेवी विनोद यादव, दारा यादव, रामानंद प्रसाद, पशुराम मालाकार, अशोक कुमार, मंच संचालक आयोजक सिधेश्वर मंडल के अलावे शहर के गणमान्य लोग सहित स्कूली बच्चे उपस्थित थे.
इन छात्र छात्राओं को किया सम्मानित
सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयंती के अवसर पर पिछले दिनों स्कूल स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया था. जिसमें सरदार पटेल की जीवनी पर भाषण देना था. इस प्रतियोगिता में प्रथम संतजेवियर्स स्कूल आस्था तिवारी, द्वितीय रेलवे स्कूल के साधु कुमार यादव, एवं तृतीय रेलवे स्कूल के देवजीत सिंह राय के अलावे मनीष यादव संतजेवियर्स स्कूल, नीतु कुमारी केंद्रीय विद्यालय, जयश्री कुमारी केंद्रीय विद्यालय, सोमा कुमारी नगर पालिका कन्या उच्च विद्यालय के छात्र छात्राआें को सरदार पटेल की 141 जयंती पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इस कार्यक्रम का आयोजन पटेल सेवा संघ के महासचिव सिंधेश्वर मंडल ने किया.