राजमहल में भी दौड़ लगा कर जतायी राष्ट्रीय एकता
राष्ट्र की एकता व अखंडता कायम रखने का लिया शपथ राजमहल : सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर नगर पंचायत की ओर से सोमवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया. नपं कार्यालय द्वारा रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. नपं उपाध्यक्ष बेगम हसीना जहान ने हरी झंडी दिखाकर […]
राष्ट्र की एकता व अखंडता कायम रखने का लिया शपथ
राजमहल : सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर नगर पंचायत की ओर से सोमवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया. नपं कार्यालय द्वारा रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. नपं उपाध्यक्ष बेगम हसीना जहान ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का रवाना किया. इससे पहले लोगों ने राष्ट्र की एकता,अखंडता व सुरक्षा को बनाये रखने के लिए शपथ लिया.
इस अवसर पर वार्ड आयुक्त अनवर शेख, वंदना साहा, स्वप्न पोद्दार, अजय चौधरी, नगर प्रबंधक, हिमानी बाड़ा, प्रदीप चंद्र बोबोंगा, प्रदीप अग्रवाल, जयदेव दत्ता, रतन राय, भुदेव कुमार, गगन बापू, आनंद घोष, विश्वकर्मा राय, महेश गुप्ता, शहीद शेख, दिनेश मंडल, मो मतीन, संदीप कुमार आदि थे.