हत्या मामले में तीन से पूछताछ
बरहरवा : बरहरवा थाना क्षेत्र के बेलडांगा में दुर्गापूजा के दशमी के दिन गला रेत कर हुई हत्या मामले में पुलिस थाना क्षेत्र के बेलडांगा से पूछताछ के लिए सुशांत रमानी, सुफल रमानी व अमित कुमार को हिरासत में लिया है. थाना प्रभारी उमेश राम ने बताया कि उक्त कांड में इन तीनों लोगों से […]
बरहरवा : बरहरवा थाना क्षेत्र के बेलडांगा में दुर्गापूजा के दशमी के दिन गला रेत कर हुई हत्या मामले में पुलिस थाना क्षेत्र के बेलडांगा से पूछताछ के लिए सुशांत रमानी, सुफल रमानी व अमित कुमार को हिरासत में लिया है. थाना प्रभारी उमेश राम ने बताया कि उक्त कांड में इन तीनों लोगों से पूछताछ अभी चल रही है. पूछताछ के बाद ही मामला साफ हो पायेगा.