पंचायत भवन के समक्ष किया प्रदर्शन
विरोध. राशन कार्ड से वंचित करणपुरा पंचायत के ग्रामीणों का फूटा आक्रोश सरकार के विरुद्ध जमकर की नारेबाजी तालझारी : करणपुरा पंचायत क्षेत्र के आदिवासी सहित अन्य परिवार का राशन कार्ड नहीं बनने को लेकर ग्रामीणों ने पंचायत भवन में मुखिया शबीना हेेंब्रम की नेतृत्व में विरोध-प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार के प्रति नारेबाजी की. […]
विरोध. राशन कार्ड से वंचित करणपुरा पंचायत के ग्रामीणों का फूटा आक्रोश
सरकार के विरुद्ध जमकर की नारेबाजी
तालझारी : करणपुरा पंचायत क्षेत्र के आदिवासी सहित अन्य परिवार का राशन कार्ड नहीं बनने को लेकर ग्रामीणों ने पंचायत भवन में मुखिया शबीना हेेंब्रम की नेतृत्व में विरोध-प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार के प्रति नारेबाजी की. ग्रामीण कृपाली दास, लखी टुडू, संझली सोरेन, शंभु पंडित, मो कलिम, पांडू किस्कू, मो जमाल, सुरेश ठाकुर, ताला मुर्मू, ताला टुडू, किस्कू मरांग सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने बताया कि अभीतक उन लोगों का राशन कार्ड नहीं बन पाया है.
जिसके कारण परिवारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं जिन परिवारों का राशन कार्ड बना है. उन्हें विगत तीन माह से अनाज नहीं मिल रहा है. कुछ ग्रामीणों का आरोप है कि उनका अंगूठा मशीन पर नहीं लिया जा रहा है. जिसके कारण उन लोगों को खाद्यान नहीं मिल पा रहा है. साथ ही ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि जन वितरण प्रणाली दुकानदार समय पर दुकान नहीं खोलते हैं. वहीं मुखिया ने मामले को लेकर बीडीओ धीरज प्रकाश से वार्ता की. श्री प्रकाश ने कहा कि जिन परिवारों का राशन कार्ड नहीं बन पाया है ग्रामसभा के माध्यम से विभागीय कर्मियों द्वारा ग्राम प्रधान के नेतृत्व में नाम जोड़ने का कार्य किया जायेगा.