शीघ्र हो एरियर का भुगतान
बोरियो : संताल परगना औद्योगिक मजदूर संघ ने मंगलवार को एनटीपीसी एमजीआर लाइन पथरा के समीप सुबह आठ बजे से मांगों को लेकर जाम कर दिया. जाम का नेतृत्व वसिंग मरांडी व सोनाराम मडैया ने की. संघ की मुख्य मांगों में 20 मई 2009 से 30 मई 2009 तक का ऐरियल राशि का भुगतान करने, […]
बोरियो : संताल परगना औद्योगिक मजदूर संघ ने मंगलवार को एनटीपीसी एमजीआर लाइन पथरा के समीप सुबह आठ बजे से मांगों को लेकर जाम कर दिया. जाम का नेतृत्व वसिंग मरांडी व सोनाराम मडैया ने की. संघ की मुख्य मांगों में 20 मई 2009 से 30 मई 2009 तक का ऐरियल राशि का भुगतान करने, यूनिफॉर्म, रेनकोट व 10 हजार रुपये देने आदि मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन चक्का जाम किया गया.
मौके पर मो लखमीर अंसारी, भिखारी साह, सिकंदर अली, दुर्गा सोरेन, रतन मरांडी, अश मोहम्मद, मुस्तफा अंसारी, मांझी मुमरू, बैठा सोरेन आदि उपस्थित थे.