कुएं में गिरकर युवक की मौत

साहिबगंज : जिरवाबाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के साउथ कॉलोनी रिक्रेशन क्लब परिसर स्थित कुएं में एक युवक की लाश होने की खबर पूरे साउथ कॉलोनी में आग तरह फैल गयी. लोगों ने कुएं के पास रखा जूता से चंदन कुमार मिर्धा के होने की आशंका जतायी. बाद में स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2014 4:28 AM

साहिबगंज : जिरवाबाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के साउथ कॉलोनी रिक्रेशन क्लब परिसर स्थित कुएं में एक युवक की लाश होने की खबर पूरे साउथ कॉलोनी में आग तरह फैल गयी. लोगों ने कुएं के पास रखा जूता से चंदन कुमार मिर्धा के होने की आशंका जतायी. बाद में स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से शव को बाहर निकाला गया.

बाद में पुलिस ने मृतक चंदन के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेज दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक साउथ कॉलोनी निवासी बाली मिर्धा का पुत्र चंदन कुमार मिर्धा है. जिसकी उम्र 18 वर्ष है. मृतक के दादा परमेश्वर मिर्धा ने बताया कि वो मानसिक रूप से विक्षिप्त था.

मृतक चंदन मिर्धा के दादा परमेश्वर मिर्धा ने बताया कि चंदन मानसिक रूप से विक्षिप्त था. वे रात में खाना खाकर सोया था. अचानक तीन बजे सुबह वो घर से निकल गया. सुबह हमलोगों ने काफी खोज-बीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला. दोपहर एक बजे पता चला कि क्लब के कुएं में किसी की लाश है. जाकर देखा तो मेरा पोता ही निकला.

रो-रो कर बुरा हाल है मां का

मृतक चंदन मिर्धा की मौत की खबर सुनते ही घटनास्थल के पास पहुंची उसकी मां दहाड़ मारकर रोने लगी और बेहोश होकर गिर पड़ी. स्थानीय लोगों व उनके परिजनों ने समझाने का प्रयास किया मगर वह इस सदमे से उबर नहीं पा रही थी.

Next Article

Exit mobile version