छठ पर्व को लेकर दंडाधिकारी नियुक्त : एसडीओ

साहिबगंज : सदर अनुमंडल कार्यालय में छठ पर्व को देखते हुये दंडाधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है. यह बातें सदर एसडीओ मृत्युंजय वरणवाल ने कही. उन्होंने कहा कि छह नवंबर की संध्या में सूर्यास्त के समय पहला अर्ध्य एवं 7 नवंबर को प्रात: सूर्योदय दूसरा अर्ध्य दिया जायेगा. इस महात्योहार के अवसर पर काफी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2016 5:12 AM

साहिबगंज : सदर अनुमंडल कार्यालय में छठ पर्व को देखते हुये दंडाधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है. यह बातें सदर एसडीओ मृत्युंजय वरणवाल ने कही. उन्होंने कहा कि छह नवंबर की संध्या में सूर्यास्त के समय पहला अर्ध्य एवं 7 नवंबर को प्रात: सूर्योदय दूसरा अर्ध्य दिया जायेगा. इस महात्योहार के अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालु छठ घाट पर जाते है एवं पावन गंगा में स्नान करते हैं तथा गंगा नदी के किनारे अवस्थित विभिन्न छठ घाटों पर छठ करने वाले महिलाआं एव पुरुषों द्वारा भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. महापर्व छठ के अवसर पर छह एवं सात नवंबर को विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सशस्त्र बल एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाती है.

दंडाधिकारी : कार्यपालक दंडाधिकारी मोती लाल हेंब्रम को साहिबगंज नगर गश्ती, सहायक अभियंता एनआारइपी बंदी उरांव को लंचघाट व बिजली घाट, कार्यपालक पदाधिकारी कानुराम नाग को गंगा घाट गश्ती मोटर लंच द्वारा, जिला कृषि पदाधिकारी उमेश तिर्की को पुरानी साहिबगंज घाट, जिला अंकेक्षण पदाधिकारी व जिला सहकारिता पदाधिकारी एमिल बाड़ा को गोपाल पुल, कनीय अभियंता ग्रामीण विकास कार्य प्रमंडल प्यारे लाल मरांडी को बड़तल्ला, आइटीडीए बबलू मुर्मू को बघवा कुआं, जिला उद्योग केंद्र वशीर अंसारी को कबूतर खोपी चानन घाट, पथ निर्माण विभाग सलीम को सकरूगढ़, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शुकरा उरांव को मछली घाट पर तैनाती की गई है.

Next Article

Exit mobile version